एक रात मे पिम्पल कैसे हटाए, 6 बहुत ही असरदार उपाय

पिम्पल एक ऐसी समस्या है, जो हर इंसान को कभी न कभी तो हुई जरूर है। कुछ लोगों को मे ये ज्यादा समय तक रह सकती है, तो कुछ लोगों मे थोड़े ही समय तक। लेकिन जब ये होती है, तो हमे परेशान करके रख देती है, न ही हम कही बाहर जा सकते है और न ही दूसरों से बात कर सकते है क्योंकि ये condition मेरे भी साथ भी हो चुका है। तो ऐसे मे हम कई बार सोचते है कि एक रात मे पिम्पल कैसे हटाए। जी हा! और ये काफी हद तक संभव भी है, तो आज हम पिम्पल को तेजी से मिटाने के लिए 6 बहुत ही कारगर उपाय के बारे मे बात करेंगे।

पिम्पल के बारे मे –

पिम्पल, जिसे अक्सर अलग अलग भाषाओं में ब्लेमिश, एक्ने, या दाने के रूप में भी जाना जाता है, त्वचा की एक सामान्य समस्या है। जब हमारे त्वचा के नीचे पाया जाने वाले सिबेशियस ग्लैंड्स से सीबम का उत्पादन अधिक हो जाता है, तो ये रोम छिद्र के द्वारा स्किन के ऊपरी सतह पर नही आ पाते, और रोम छिद्र के रास्ते मे ही रुक जाते है, जिससे वहाँ सूजन हो जाती है। और इसे ही हम पिम्पल बोलते है। ये कई प्रकार के हो सकते है, जैसे- छोटे दाने के रूम मे, गहरे लाल रंग के दाने, मवाद भरे हुए दाने, छोटे, काले रंग के(ब्लैकहेड्स), छोटे, सफेद रंग के (व्हाइटहेड्स) और भी। ये 12 से 20 साल के किसी भी उम्र वाले लोगों मे हो सकती है। और जिनमे ये समस्या ज्यादा हो जाती है, तो पिम्पल उनके चेहरे को खराब भी कर सकती है, और तब इसे ठीक करना बहुत ही मुस्किल हो जाता है। इसलिए आपके साथ ऐसा न हो आप पहले से ही सतर्क रहिए, और अपने चेहरे पर होने वाले पिम्पल को हमारे द्वारा बताए गए उपाय कि मदद से जल्द से ठीक करिए। 

पिम्पल को तेजी से हटाने के उपाय –

पिम्पल को हटाना हमारे लिए जरूरी तो है, लेकिन पिम्पल को जल्द और तेजी से हटाना ये और भी ज्यादा जरूरी है। वैसे  पिम्पल को तो सब 2,3,और 5 दिन मे हटाते है, लेकिन आज आप इसे एक रात मे यानि पिम्पल को तेजी से हटाने के उपाय के बारे मे जानोगे। तो पिम्पल को तेजी से हटाने के निम्न उपाय है - 

1. बेंज़ोयल पेरोक्साइड –

बेंज़ोयल पेरोक्साइड जेल एक प्रकार का उपचार है जो त्वचा पर पाए जाने वाले पिम्पल को ठीक करने में मदद कर सकता है। यह त्वचा के अंदर के बैक्टीरिया को मारकर, सूजन को कम करके, और त्वचा की ऊपरी परत को शुद्ध करके काम करता है। यहां कुछ मुख्य तरीके हैं जिनसे बेंज़ोयल पेरोक्साइड जेल पिम्पल को ठीक कर सकता है-
बेंज़ोयल पेरोक्साइड जेल एक प्रकार का एंटीबैक्टीरियल है जो पिम्पल के कारण बनने वाले बैक्टीरिया को मारता है। यह बैक्टीरिया पर असर करके उन्हें नष्ट करता है जो त्वचा के मुहांसों का कारण बनते हैं।

1. बेंज़ोयल पेरोक्साइड जेल एक प्रकार का एंटीबैक्टीरियल है जो पिम्पल के कारण बनने वाले बैक्टीरिया को मारता है। यह बैक्टीरिया पर असर करके उन्हें नष्ट करता है जो त्वचा के मुहांसों का कारण बनते हैं।

2. ये खासकर पिम्पल को treat करने मे ज्यादा असरदार है। बेंज़ोयल पेरोक्साइड जेल का इस्तेमाल करने से, पिम्पल के चारों ओर होने वाली सूजन को कम किया जा सकता है। यह सूजन को नियंत्रित करके पिम्पल को कम कर सकता है और त्वचा को साफ कर सकता है।

3. बेंज़ोयल पेरोक्साइड जेल पिम्पल के कारण बने अनुच्छेदों को शुद्ध करता है और त्वचा की सतह को स्वच्छ और स्वस्थ रखता है।

4. यह जेल नए पिम्पलों के उत्पन्न होने की संभावना को कम कर सकता है, क्योंकि यह त्वचा को साफ और स्वच्छ रखने में मदद करता है। 

उपयोग कैसे करे –

  1. सबसे पहले, अपने हाथों को धोएं और चेहरे को फेसवॉश से साफ करें। यह त्वचा के अधिकतम ध्यान पूर्वक साफ करेगा और जेल को सही तरीके से लागू करने में मदद करेगा।
  2. छोटी मात्रा में बेंज़ोयल पेरोक्साइड जेल को उस क्षेत्र पर लगाएं जहां पिम्पल्स या एक्ने हैं। ध्यान दें कि आपको जेल को केवल प्रभावित क्षेत्र पर ही लगाना है, और त्वचा के अन्य हिस्सों से बचाना चाहिए।
  3. आमतौर पर, आपको बेंज़ोयल पेरोक्साइड जेल को दिन में एक या दो बार लगाना हो सकता है, अधिकतम लाभ के लिए अपने डॉक्टर या चिकित्सक के दिशानिर्देशों का पालन करें।

2. बेकिंग सोडा –

पिम्पल को तेजी से हटाने के लिए बेकिंग सोडा एक लाभकारी उपाय है। ये हमारे पिम्पल को तेजी से ठीक करता है जैसे - 

1. एक्फोलिएशन (Exfoliation): बेकिंग सोडा के रसायनिक गुण त्वचा को साफ करने में मदद करते हैं। यह त्वचा के ऊपरी स्तर की मृत कोशिकाओं को हटाकर ब्लैकहेड्स और अन्य अवरुद्धियों को दूर करता है, जिससे पिम्पल्स के उत्पन्न होने की संभावना कम होती है।

2. एंटी-इन्फ्लेमेटरी (Anti-inflammatory) गुण: बेकिंग सोडा के अंदर एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण त्वचा की सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं और इससे पिम्पल्स के दिखने का आकार भी कम हो सकता है।

3. बैक्टीरिया को मारना: बेकिंग सोडा का एंटीबैक्टीरियल प्रभाव होता है, जो त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया को मार सकता है और इससे पिम्पल्स के उत्पन्न होने की संभावना कम होती है।

4. पिम्पल्स की साफ़ करना : बेकिंग सोडा को त्वचा पर मिलाकर मसाज करने से, पिम्पल्स साफ़ होती है और इससे त्वचा का रंग भी साफ हो सकता है। 

उपयोग कैसे करे –

  1. बेकिंग सोडा पेस्ट: एक छोटी सी मात्रा में पानी के साथ बेकिंग सोडा मिलाएं ताकि एक पेस्ट बने। इस पेस्ट को पिम्पल के ऊपर लगाएं और 10-15 मिनट के बाद गुलाबी पानी से धो लें। इसे हर दिन करें।
  2. बेकिंग सोडा और निम्बू: एक चमच्च बेकिंग सोडा में निम्बू का रस मिलाएं और पिम्पल पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद धो लें।
  3. बेकिंग सोडा और बेसिलाइन: एक छोटी सी मात्रा में बेकिंग सोडा में बेसिलाइन (बोरिक एसिड) मिलाएं और इसे पिम्पल पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद धो लें।
  4. बेकिंग सोडा और अदरक: बेकिंग सोडा में अदरक का रस मिलाएं और इसे पिम्पल पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद धो लें।
  5. बेकिंग सोडा और हनी: बेकिंग सोडा में शहद मिलाएं और इसे पिम्पल पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद धो लें।

3. सैलिसिलिक एसिड –

सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid) एक प्रकार का बेहद प्रभावी उपाय है जो पिम्पल और एक्ने को ठीक करने में मदद कर सकता है। इसका काम है त्वचा के ऊपरी स्तर की मृत कोशिकाओं को हटाना और पोर्स को साफ करना।

1. एक्ने की मृत कोशिकाओं को हटाना: सैलिसिलिक एसिड त्वचा के ऊपरी स्तर पर मौजूद मृत कोशिकाओं को निकालता है, जिससे त्वचा के पोर्स साफ होते हैं और अवरुद्धियों को खत्म करता है।

2. अवरुद्धियों को दूर करना: सैलिसिलिक एसिड त्वचा के अंदर और बाहर के अवरुद्धियों को दूर करके पिम्पल्स और एक्ने के उत्पन्न होने की संभावना को कम करता है।

3. एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण: सैलिसिलिक एसिड के अंदर एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं, जिससे पिम्पल्स कम हो सकते हैं।

4. त्वचा की सफाई: सैलिसिलिक एसिड पोर्स को साफ करके त्वचा की स्वच्छता बनाए रखने में मदद करता है, जिससे पिम्पल्स का उत्पन्न होने का कारण कम होता है।

उपयोग कैसे करे –

  1. सबसे पहले, अपने हाथों को धोकर सुखा करें। फिर अपने चेहरे को फेसवॉश से धोकर सुखा लें, ताकि त्वचा के ऊपरी स्तर पर कोई भी धूल या तेल हटा लिया जाए।
  2. अब सैलिसिलिक एसिड का एक प्रोडक्ट चुनें, जैसे कि एक फेस वॉश, क्रीम, या लोशन। ये ध्यान रखे कि उस प्रोडक्ट मे सैलिसिलिक एसिड कि उचित मात्र ( 2% तक ) हो।
  3. फिर सैलिसिलिक एसिड प्रोडक्ट को अपने हाथों में लें और फिर धीरे से अपने चेहरे पर मसाज करें। ध्यान दें कि आपको उत्पाद को अपनी त्वचा पर पूरी तरह से हल्के हाथों से मसाज करना होगा, और उसे त्वचा पर पूरी तरह से लगाना होगा। जब आप उत्पाद को अपनी त्वचा पर लगा रहें हों, तो ध्यान दें कि आप उसे आंखों के आसपास और मुंह के आसपास न लगाएं।
  4. अब सैलिसिलिक एसिड उत्पाद को अपनी त्वचा पर लगाने के बाद, इसे छोड़ दे। अगर face wash है तो 1-2 मिनट तक मसाज करके पानी से धो ले।
  5. ये ध्यान रखें सैलिसिलिक एसिड उत्पाद का उपयोग दिन में एक या दो बार किया जाता है, लेकिन आपके डॉक्टर या डर्मैटोलॉजिस्ट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। यदि आपकी त्वचा पर किसी भी तरह की अधिक रोशनी, चुभन या जलन होती है, तो तुरंत इसे छोड़ दे।

इसे भी जरूर पढ़ें:- पिम्पल क्या है, कैसे होते है, घरेलू उपाय, बचाव, कुछ pro टिप्स।

4. टी ट्री ऑइल –

इसका उपयोग पिम्पल को ठीक करने के लिए काफी समय से किया जा रहा है। टी ट्री ऑयल में एक्सफोलिएटिंग (त्वचा के मरम्मत करने वाला) और एंटी-इन्फ्लेमेटरी (सूजन को कम करने वाला) गुण होते हैं। इसके साथ ही इसमे टेरपिनन-4-ओल नाम का एक घटक पाया जाता है, जिसके कारण से इसमें एंटी-माइक्रोबियल गुण उत्पन्न हो जाता है, और ये हमारे त्वचा पर उपस्थित हानिकारक बैक्टीरिया (जो पिम्पल का कारण बनते है ) को खत्म करता है। ट्री ऑयल में प्राकृतिक एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण और एंटी-ऑक्सिडेंट गुण होते हैं। जो त्वचा को नुकसान पहुंचने वाले रेडिकल्स से बचाता है और त्वचा को स्वस्थ रखता है।

उपयोग कैसे करे –

  1. डायरेक्ट एप्लिकेशन: सबसे पहले अपने चहरे को अच्छे से साफ आकर ले फिर टी ट्री ऑयल को एक कॉटन बॉल कि मदद से पिम्पल पर लगाए।
  2. फेस पैक: एक छोटे टोकरी में थोड़ा सा मुलायम लोफ़ा डालें और कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल डालकर इसे त्वचा पर लगाएं। 10-15 मिनट के बाद धो लें।
  3. ऑयल डिल्यूशन: टी ट्री ऑयल को एक बेस तेल(नारियल तेल, बादाम तेल) में डिल्यूट (पतला) करके फेस के लिए एक्सफोलिएटर या मॉइस्चराइजर के रूप में उपयोग किया जा सकता है।
  4. फेस वॉश: अपने फेस वॉश में टी ट्री ऑयल कुछ बूंदे मिलाकर उसे इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा को साफ़ करने और त्वचा की सुरक्षा में मदद कर सकता है।

5. पिम्पल पैच –

पिम्पल से जल्द और कुछ ही घंटों मे निजात पाने के लिए पिम्पल पैच एक बहुत ही ईफेक्टिव चीज है। पिंपल पैच छोटे पारदर्शी स्टिकर होते हैं जिनमें हाइड्रोक्लोइड नामक जेल होता है। यह हाइड्रोकोलॉइड जेल बेस्ड फॉर्मूला से बने होते है। और इसके साथ ही इसमे सेलिसिलिक एसिड, टी ट्री ऑयल, अलोवेरा, ग्लिसेरिन, और अन्य प्राकृतिक तत्व भी मौजूद होते है। इसके इस्तेमाल से आप छोटे घाव और एक्ने को सही कर सकते है। पिंपल पैच मुंहासो को सूखा देते है और घाव को बढ़ने से रोकते है। फिर उससे दबाकर फोड़ देते है, और कुछ घंटो बाद वह गायब हो जाते है। यह पिंपल की लालिमा और जलन को शांत करने मे पिंपल के अंदर के सीबम को निकलने में भी मदद करता है। आप इसे कही भी और कभी भी इस्तेमाल कर सकते है। 

उपयोग कैसे करे –

  1. सबसे पहले तो चेहरे को face wash से धोकर और फिर गुनगुने पानी से साफ़ करें। ध्यान दें कि चेहरे पर कोई भी लोशन या क्रीम न लगी हो।
  2. फिर पिम्पल पैच को पिम्पल के ऊपर स्थानित करें और ध्यान दें कि यह पूरी तरह से पिम्पल को ढ़क ले।
  3. अब पिम्पल पैच को धीरे-धीरे चेहरे पर दबाएं ताकि वह सही से चिपक जाए।
  4. फिर पिम्पल पैच को लगाने के बाद, उसे अधिकतम समय तक चेहरे पर रखने दें, आमतौर पर 6-8 घंटे तक।
  5. उसके बाद जब आपको लगे कि पिम्पल पैच का समय समाप्त हो गया है, तो ध्यानपूर्वक उसे निकालें।
  6. पिम्पल पैच को हटाने के बाद, चेहरे को फिर से धो लें ताकि उसमें लगे किसी भी तरह की बची हुई गोंद या लापरवाही को दूर किया जा सके।

6. लहसुन –

लहसुन पिम्पल को हटाने के लिए बहुत पहले से एक घरेलू उपाय के रूप मे उपयोग किया जाता रहा है। यह एक प्राकृतिक औषधि है जिसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इन्फ्लेमेटरी, और एंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं,जो त्वचा के संक्रमण को कम करने में मदद करता है और बैक्टीरिया को मारता है जो पिम्पल के कारण हो सकता है। लहसुन में मौजूद एलिसिन नामक एक एंटीबैक्टीरियल एजेंट होता है जो की बैक्टीरिया को नष्ट कर सकता है।

इसके अलावा, लहसुन में सल्फुर होता है, जो त्वचा के ऊपरी सतह की मरम्मत करने में मदद कर सकता है और उसे स्वस्थ रखता है। यह पिम्पल और एक्ने दोनों को ठीक कर सकता है। 

उपयोग कैसे करे –

  1. लहसुन का सीधा उपयोग: एक छोटे टुकड़े लहसुन को पीस लें और अपने पिम्पल पर ही लगाएं। इसे 10-15 मिनट तक रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। ध्यान दें कि लहसुन का तुरंत उपयोग त्वचा पर जलन और चिपचिपापन का कारण बन सकता है, खासकर यदि आपकी त्वचा बहुत ही संवेदनशील है।
  2. लहसुन का पेस्ट बनाएं: लहसुन को पीसकर उसका पेस्ट बनाएं और फिर इसे पिम्पल पर लगाएं। इसे 10-15 मिनट तक रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
  3. लहसुन का रस: लहसुन के एक छोटे टुकड़े का रस निकालें और इसे पिम्पल पर लगाएं। इसे 10-15 मिनट तक रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
  4. लहसुन का तेल: लहसुन के तेल को पिम्पल पर लगाएं और धीरे से मसाज करें। इसे रात में छोड़ दें और सुबह गुनगुने पानी से धो लें।

एक रात मे पिम्पल कैसे हटाए (कुछ जरूरी बातें)

जब आप इन सब तरीकों को इस्तेमाल करने लगे, तो ध्यान रहे कि बड़ी ही सावधानी से करे लापरवाही बिल्कुल भी  न करे, क्योंकि अगर आपकी स्किन sensitive है तो ये सभी प्रोडक्ट आपके स्किन को इरिरेट और थोड़े नुकसान भी पहुचा सकते है। और वैसे तो आपको इससे कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। आप बिना चिंता किये इसे अपने फेस पर इस्तेमाल कर सकते है और फायदा ले सकते है। 

निष्कर्ष –

दोस्तों इस ब्लॉग मे हमने बहुत ही जरूरी टॉपिक पर बात करी जोकि है एक रात मे पिम्पल कैसे हटाए। और इसके साथ ही हमने ये भी जाना कि हम पिम्पल को जल्द से जल्द कैसे हटा सकते है। उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी होगी और आपके लिए helpful रही होगी। अगर अब भी आपके पास पिम्पल से जुड़ी कोई भी प्रॉब्लम है तो आप हमे कमेन्ट कर सकते है, हम और हमारी टीम पूरी कोशिस करेंगे कि आपके प्रॉब्लम का solution दिया जाय।

Good Luck!

Leave a comment