About – Skinupay1

skinupay1 का मुख्य उद्देश आपके स्किन प्रॉब्लम को मिटाकर उसे बेहतर बनाना है। हम और हमारी टीम इस कोशिस मे हमेशा लगे रहते है कि आपकी स्किन (खासकर face) को अच्छा , दागरहित, ग्लोइंग और चमकदार बना सके, ताकि आप दूसरों के सामने अपने चेहरे को गर्व से दिखा सके। हम इस वेबसाईट पर स्किन से संबंधित प्रॉब्लम को भी कवर करते है और उसका समाधान भी देते है।

हमारी कहानी – (आपके लिए प्रेरणादायक)

इस website को बनाने से पहले मै online कई जगह काम कर चुका हूँ लेकिन मुझे सफलता नहीं मिली, पर मै हार नहीं माना। मैंने फिर कोशिस कि और finelly मै इस वेबसाईट को बना पाया। मैंने अपने बीते समय मे एक चीज कि बहुत बड़ी गलती कि की मै (consistent) नहीं रहा, मै किसी चीज पर काम करता और उसे दो या चार महीने के बाद छोड़ देता। लेकिन वो कहते है ना की “हार हमे सीख दे जाती है” और वही मेरे साथ हुआ, मैंने भी अपनी हार से सीखा और उसको अपने काम मे लिया। आज मै जिस दिन ये About Page लिख रहा हूँ वो होली का दिन है (25/3/2024)। मै अपनी कहानी आपके साथ इसलिए share कर रहा हूँ ताकि आप भी अपनी जिंदगी मे प्रॉब्लम को छोड़कर कुछ नया और अच्छा कर सको।

इस site को बनाने का मेरा एक ही मकसद है कि मै आपके face से संबंधित जीतने भी प्रॉब्लम है उनको ठीक कर सकू, और आपके चेहरे पर निखार ल सकू। मेरी पूरी कोशिस रहेगी कि मै दूसरों से बेहतर और helpful blog artical आपके लिए पोस्ट कर सकू।

यहा आपको मिलने वाले topics –

  • पिम्पल
  • डार्क स्पॉट
  • पिगमेंटेसन
  • टैनिंग
  • ड्राइ स्किन
  • ऑइली स्किन
  • सेंसेटिव स्किन
  • स्किन निखार के टिप्स
  • और अनेकों स्किन संबंधित जानकारी